हिन्दी [ऑनर्स] में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को अर्हता परीक्षा में कुल 45% व संबन्धित विषय [हिन्दी] में 50% अंक प्राप्त होने चाहिए। [अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए अर्हता परीक्षा में कुल 40% व संबन्धित विषय [हिन्दी] में 45% अंक होने चाहिए] विद्यार्थी की मेरिट अर्हता परीक्षा के परिणाम के उन चार विषयों में प्राप्त अंकों के आधार पर बनेगी, जिसमें उसने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए होंगे। इन चार विषयों में हिन्दी अनिवार्य होगी।
विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की प्रवेश नीति देखें।